Queen Durga Gondwana's
Big Story Queen Durga Gondwana's Land Veer Saput, Great Nars, Veer Mother's Veer Sags and Articles of the Idoles May definitely be rare on the pages of history but Gondwana's Gond descendants (Gondwana Empire) Like- Queen Kamlavati, Rajkumar Hasla, Rani Devkunwar, Rani Tilaka, Jaybeli Rani Mohpal, Rani Kamal Hero, Rani Hirai, Rani Phoolkunwar Rani Chameli, Veerangana Singneidai etc. Gondwana The correspondence of the same prosperous Gondwana land was a great advice of a great adventure, pretensive, singular, talented and sacrificed for independence of motherland, which was born, was a Bhavani. Queen Durgawati was born in Bundelkhand's famous Kalinjar Durg Mahoba (Banda) Kairaja Kirti, Navratri on 5th October 1524, Here Navratri. It happened, such gondi is the opinion of scholars. Queen
बड़ी कहानी रानी दुर्गा गोंडवाना की भूमि वीर सपूतों , महान नारियों , वीर माताओं की वीर गाथाओं और आदर्शों का आलेख इतिहास के पन्नों पर जरूर दुर्लभ हो सकता है पर गोंडवाना के गोंड वंशज ( गोंडवाना साम्राज्य ) के अनेक योद्धाओं , राजा महाराजाओं तथा कई वीर बालाओं से लोहा लेने वालों को उनकी अदम्य साहस एवं वीरता जरूर याद आई , जिन्होंने उनके सामने रणभूमि में घुटने टेके जनजाति समाज सौभाग्यशाली है , जिसने इतिहास में कई वीर योद्धाओं एवं वीर नारियों को जन्म दिया । जैसे- महारानी कमलावती , राजकुमारी हसला , रानी देवकुंवर , रानी तिलका , जयबेली रानी मोहपाल , रानी कमाल हीरो , रानी हिरई , रानी फूलकुंवर रानी चमेली , वीरांगना सिंगनीदई आदि गोंडवाना की वीरांगनाएं थीं , जिनकी समृद्ध धर्मभूमि तथा कर्मभूमि का नाम ' गोंडवाना ' रहा है । इसी समृद्धशाली गोंडवाना भूमि की गर्भसे एक महान साहस की प्रतिमूर्ति , प्रतापी , विलक्षण , प्रतिभाशाली और मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए बलिदान होने वाली रानी दुर्गावती थी , जो साक्षात एक भवानी थी , का जन्म हुआ । रानी दुर्गावती का जन्म बुंदेलखण्ड में अपनी विशालता भव्यता के लिए प्रसिद्ध कालिंजर दुर्ग महोबा ( बांदा ) केराजा कीर्ति सिंह के यहां नवरात्र की दर्गा अष्टमी को 5 अक्टूबर 1524 ई . को हुआ , ऐसा गोंडी विद्वानों का मत है । रानी
Durgavati was the only child of her parents, so her father Raja Kirti Singh raised her like a prince. Since childhood, Princess Durga used to play with weapons. She was very fond of fencing, archery and horse riding, she showed amazing valor in hunting. Princess Durga was very beautiful and virtuous. Princess Durga was a great devotee of Maniya Devi Mata. At the age of sixteen, the fame of his beauty and valor started spreading all around. Raja Kirti Singh started worrying about the princess's marriage. Swayambar was organized for the marriage. At that time, on the southern border of Kalinjar was the kingdom of Gondwana. There was Prince Dalpatshah, the eldest son of Maharaja Sangramshah, the majestic of the Gond dynasty. Dalpatshah was a handsome, virtuous and brave man whose valor was talked about far and wide. Princess Durgavati had also heard about valor and had started loving Prince Dalpatshah in her heart and had accepted him as her husband. Prince Dalpatshah was also familiar with the beauty and valor of Princess Durgavati. One day Princess Durgavati sent a secret message to Prince Dalpatshah in the hands of her good friend Ramcheri. According to the plan before Swayambar, 1542 AD. On the day of Vasant Panchami, on the pretext of worshiping Princess Durgavati, Kuldevi went to the temple of Mata Maniya Devi. At the same time Prince Dalpat Shah. Kalinjar seated Princess Durgavati in her horse
दुर्गावती अपने माता - पिता की इकलौती संतान थी , इसलिए इनके पिता राजा कीर्ति सिंह ने इनका लालन पालन एक राजकुमार की तरह से किया । बचपन से ही राजकुमारी दुर्गा अस्त्र - शस्त्रों के साथ खेला करती थी । तलवारबाजी , धनुर्विद्या तथा घुड़सवारी का इन्हें बड़ा शौक था शिकार करने में अद्भुत पराक्रम दिखाती थीं । राजकुमारी दुर्गा अत्यंत सुंदर और गुणवती थीं । राजकुमारी दुर्गा , मनिया देवी माता की परम भक्त थी । सोलह वर्ष की आयु में इनकी सुन्दरता एवं पराक्रम की ख्याति चारों ओर फैलने लगी । राजा कीर्ति सिंह को राजकुमारी की विवाह की चिंता होने लगी । विवाह के लिए स्वयंबर का आयोजन किया गया । उस समय कालिंजर के दक्षिण सीमा पर गोंडवाना राज्य था । वहां के गोंड़ राजवंश के प्रतापी महाराजा संग्रामशाह के बड़े पुत्र राजकुमार दलपतशाह थे । दलपतशाह रूपवान , गुणवान और वीर पुरुष थे जिनकी वीरता की बात दूर - दूर तक थी । राजकुमारी दुर्गावती भी वीरता की बात सुन चुकी थीं और राजकुमार दलपतशाह को मन ही मन वह चाहने लगी थी , उसे पति भी मान चुकी थी । राजकुमार दलपतशाह भी राजकुमारी दुर्गावती की सुन्दरता और वीरता से परिचित थे । एक दिन राजकुमारी दुर्गावती ने राजकुमार दलपतशाह को एक गुप्त संदेश अपनी अच्छी सहेली रामचेरी के हस्ते भिजवाया । स्वयंबर के पूर्व योजना के अनुसार 1542 ई . के वसंत पंचमी के दिन राजकुमारी दुर्गावती पूजा करने के बहाने कुलदेवी माता मनिया देवी की मंदिर गई । उसी सय राजकुमार दलपतशाह | ने राजकुमारी दुर्गावती को अपने घोड़े में बैठाकर कालिंजर
brought from Singaurgarh. In this way Princess Durgavati was accepted as the daughter-in-law of Maharaj Sangramshah. Due to the untimely demise of Maharaja Sangramshah, Prince Dalpat Shah had to take over the reins of the state. Rani Durgavati along with her heroic husband Dalpatshah took an active part in the administration and expansion of the state. year | 1545 AD In this he got the son Ratna. Whose name is Veer. Narayan Singh was placed. In this way, his days started to pass happily, but unfortunately within a few years this pleasant life was noticed by someone and in 1549 AD. Dalpatshah died due to illness. Son Rajkumar Veer Narayan Singh was only 4 years old at that time. Therefore, the queen acted very patiently and by placing Veer Narayan on the throne, herself took over the reins of the government as a guardian. The queen ran her administration efficiently. Two ministers Aadhar Singh and Man Singh assisted Rani a lot in running the administration. 1549 to 1564 AD. Till 16 years, he conducted his rule by filling the people of Gondwana state with happiness, prosperity, peace and courage. Considering the female ruler to be weak, many rulers like Sher Shah Suri, Baz Bahadur, Asaf Khan attacked her, but she had to face the queen's tactics. 1564 AD Seeing the orderly governance of the Gondwana kingdom by a widowed queen, the Mughal emperor Akbar and his fame spread all over.
से सिंगौरगढ़ ले आए । इस तरह राजकुमारी दुर्गावती महाराज संग्रामशाह की पुत्रवधु स्वीकारी गई । महाराजा संग्रामशाह के असामयिक निधन हो जाने से राजकुमार दलपतशाह को राज्य की बागडोर संभालनी पड़ी । रानी दुर्गावती ने अपने वीर पति दलपतशाह के साथ राज्य प्रशासन और विस्तार में सक्रिय भागीदारी निभाया । सन् | 1545 ई . में उन्हें पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई । जिसका नाम वीर | नारायण सिंह रखा गया । इस प्रकार उनके सुखपूर्वक दिन व्यतीत होने लगे , पर दुर्भाग्य से कुछ वर्षों में ही इस सुखद जीवन में किसी की नजर लग गई और सन् 1549 ई . में दलपतशाह की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई । पुत्र राजकुमार वीर नारायण सिंह उस समय मात्र 4 वर्ष के थे । इसलिए रानी ने बहुत धीरज से काम लिया तथा वीर नारायण को गद्दी में बिठाकर स्वयं संरक्षिका के रूप में शासन की बागडोर संभाल लिया । रानी ने अपने प्रशासन को कुशलतापूर्वक चलाया । प्रशासन संचालन में रानी को दो मंत्री आधार सिंह और मान सिंह ने खूब सहायता की । सन् 1549 से 1564 ई . तक 16 वर्षों तक गोंडवाना राज्य की जनसमुदाय को सुख समृद्धि , अमन - चैन और साहस से भरकर उन्होंने अपना राजकाज संचालित किया । महिला शासक को कमजोर समझ कर शेरशाह सूरी , बाज बहादुर , आसफखांजैसे बहुत से शासकों ने उन पर आक्रमण किये परन्तु रानी के रणकौशल के आगे उन्हें मुंह की खानी पड़ी । सन् 1564 ई . में मुगल सम्राट अकबर को एक विधवा रानी के द्वारा गोंडवाना साम्राज्य की सुव्यवस्थित राजकाज संचालन देख तथा उसके चहुँ ओर फैल रही ख्याति से बड़ी
Jealousy started. He asked the Subedar Asaf Khan of Manikpur to march in Garha Mandla with a large army. To propose a treaty with the queen, a golden cage was sent by the messenger, which meant that it is good for beautiful women to stay in the palace and not to rule, this feeling was understood by the queen after seeing the cage. In response to this, the queen sent a golden bitter gourd and a pigeon in her message through her messenger, which meant that this fortified kingdom was full of wealth, but a bitter one for the enemies, and from the pigeon. Message given. - The job of the Nawabs is to weave cotton and not to rule, because Akbar belonged to the Bahna caste. Angered by this, Akbar ordered Asaf Khan to march to Garha Mandla soon. A fierce battle broke out between the Mughal and Gondwana army. A male soldier dressed in a white elephant named Rani Sarman started killing the army of enemies like Ranchandi Maa Bhavani. Ultimately, the Mughal army had to retreat in front of the queen's valor, fighting style, leadership power and military power, Asaf Khan fled the battlefield. Queen Durgavati along with her soldiers started moving towards Mandla with the joy of victory. At sunset, the soldiers began to rest. This rest proved fatal for him. Frustrated by the defeat, Asaf Khan broke the rules of war and attacked the queen army in the night. Thus Asaf Khan did not give the queen a chance to recover. Fierce shot continuously.
ईर्ष्या होने लगी । उसने मनिकपुर के सुबेदार आसफखां को बड़ी सेना लेकर गढ़ा मण्डला में चढ़ाई करने को कहा । रानी से संधि के प्रस्ताव हेतु दूत के द्वारा एक सोने का पिंजड़ा भिजवाया , जिसका अर्थ था- सुन्दर स्त्रियों को महल में रहना ही शोभा देता है न कि राजकाज करना यह भाव रानी पिंजड़ा देखकर समझ गई । इसके जवाब में रानी ने अपने दूत के माध्यम से अपने संदेश में एक सोने का करेला व एक पीजन ( रुई धुनने का यंत्र ) भिजवाया , जिसका मतलब था यह गढ़ा राज्य धन धान्य से परिपूर्ण पर दुश्मनों के लिए ऊबड़ - खाबड़ एक कड़वा और पीजन से संदेश दी । - नवाबों का काम रुई धुनना है न कि शासन करना , क्योंकि अकबर बहना ( रुई धुनने वाली ) जाति के थे । इससे चिढ़कर अकबर ने आसफखां को गढ़ा मण्डला में शीघ्र ही चढ़ाई करने की आज्ञा दे दी । मुगल और गोंडवाना सेना में भयंकर युद्ध छिड़ गया । रानी सरमन नामक सफेद हाथी पर पुरुष सैनिक वेश में सवार शत्रुओं की सेना को रणचंडी माँ भवानी के समान मर्दन करने लगी । अंततः रानी के पराक्रम , युद्ध शैली , नेतृत्व शक्ति एवं सैन्य शक्ति के सामने मुगलसेना को पीछे हटना पड़ा , आसफखां युद्ध क्षेत्र से पलायन कर गया । रानी दुर्गावती अपने सैनिकों सहित जीत की खुशी लेकर मण्डला की ओर बढ़ने लगी । सूर्यास्त होने पर सैनिक विश्राम करने लगे । उनके लिए यह विश्राम ही घातक सिद्ध हुई । हार से बौखलाये आसफखां ने युद्ध नियमों को तोड़ते हुए रात्रि में रानी सेना पर आक्रमण कर दिया । इस प्रकार आसफखां ने रानी को संभलने का मौका ही नहीं दिया । लगातार भयंकर गोला ।
Due to the rain of gunpowder, the leg of the queen's army was uprooted. Put . Rajkumar Veer Narayan injured while fighting bravely. Gone. The queen sent him to Chauragarh. There Veer Narayan attained heroic speed. Then the queen herself was encouraging the soldiers to handle the front. In this, an arrow came and hit him in his eye, the queen took out that arrow and the arrow's tip remained in the eye. In the meantime, another arrow came and hit him in the neck, he also took it out and threw it. Strikes were being struck from all around. The queen started feeling faint. Then, knowing defeat, considering it appropriate to lay down her life before the hands of the enemy army, took the dagger of her mahout and stabbed it in her chest and sacrificed herself while protecting her motherland in the Samar region. According to scholars, this black day will be on the midnight of 23 June or the morning of 24 June. The love of homeland, generosity, self-respect, multifaceted personality, courage, self-confidence of Rani Durgavati is exemplary for the entire human race. She became such a light in whose light the personality of every person would continue to shine. As long as there is respect for valor in this world, till then homage will be paid in the memory of this heroine. Vanvasi Vikas Parishad, on the 451st sacrifice day of Rani Durgavati, to remind the self-forgotten self-glory of tribal society in 19 districts of Mahakoshal region. 1000 villages celebrating Rani Durgavati's sacrifice day. Shraddha is offering Suman.
बारूद बरसाए जाने के कारण रानी की सेना का पैर उखड़ने | लगा । राजकुमार वीर नारायण बहादुरी से लड़ते हुए घायल | हो गये । रानी ने उसे चौरागढ़ भिजवा दिया । वहां वीर नारायण वीर गति को प्राप्त हुए । तब रानी ने स्वयं मोर्चा संभाल सैनिकों को प्रोत्साहित कर रही थी । इतने में एक तीर आकर उनके आंख में लगी , रानी ने उस तीर को निकाल कर तीर का आड़ी ( नोक ) आंख में ही रह गई । इतने में दूसरा तीर आकर उसके गर्दन में लगी , उसे भी निकालकर फेंक दी । चारों ओर से प्रहार पर प्रहार हो रहे थे । रानी को मूर्छा आने लगी । तब रानी ने हार जानकर शत्रु सेना के हाथ लगने से पहले प्राण देना उचित समझकर अपने महावत का कटार लेकर अपनी छाती में भोंप कर समर क्षेत्र में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए बलिदान हो गई । विद्वानों के मत अनुसार यह काली दिवस 23 जून की मध्य रात्रि या 24 जून की सुबह होगी । रानी दुर्गावती का स्वदेश प्रेम , उदारता , स्वाभिमान , बहुमुखी व्यक्तित्व , साहस , आत्मविश्वास सम्पूर्ण मानव जाति के लिए अनुकरणीय है । वह एक ऐसी ज्योति बन गई जिसके प्रकाश में प्रत्येक व्यक्ति का व्यक्तित्व प्रकाशित होता रहेगा । जब तक इस संसार में वीरता का सम्मान है , तब तक इस वीरांगना की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित होते रहेंगे । रानी दुर्गावती की 451 वीं बलिदान दिवस पर वनवासी विकास परिषद , महाकोशल क्षेत्र के 19 जिलों में जनजाति समाज की आत्मविस्मृत आत्मगौरव को याद दिलाने | 1000 ग्रामों रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाते हुए उन्हें | श्रद्धा सुमन अर्पित कर रही है
0 comments: