20230227

सद्भावना ही श्रेष्ठ है जीवन का लक्ष्य

 जो व्यवहार हम चाहते हैं कि लोग हमसे करें, वैसा व्यवहार हमें स्वयं भी औरों से करना चाहिए। कोई नहीं चाहता कि उससे छल हो तो वह स्वयं किसी को क्यों छले? प्रायः लोग अपने से तो भला व्यवहार चाहते हैं पर दूसरों से सरल सीधा व्यवहार नहीं करना चाहते।


यही कारण आपस के सन्देह का होता है। क्या एक राष्ट्र दूसरे राष्ट्र की राष्ट्रीयता को भंग करके वहाँ के लोगों को पददलित करके अपना स्वार्थ पूरा करे? पर इतिहास साक्षी है कि सबल राष्ट्रों ने ऐसा किया है। लूट-खसोट ही नहीं मानवता के नाते भी भुला दिये गये और विजित देश के लोग दास बनाये गये उनके उद्योग धंधे नष्ट किये गये और उन्हें बुरी तरह दबाया गया और यह सब विजित लोगों के ही हितों के नाम पर किया गया। यह क्यों हो सका? कारण स्पष्ट है विजित देशों में जब सहानुभूति नहीं रहती, सम्वेदना नहीं रहती, तो आपस का सहयोग भी नहीं रहा करता। 

यह अनुभूति जैसी देशों की जनता के विषय में सत्य हुई वैसी ही व्यक्तियों में भी देखी गई। जिन लोगों में आपस की सद्भावना नहीं रहती उनमें सहानुभूति भी नहीं रहती और वे मिलकर एक उद्देश्य से कार्य भी नहीं कर सकते। इन्हीं दुर्बलताओं को आक्रमणकारी राष्ट्र भांप लेता है और अपनी स्वार्थ पूर्ति करता है। विजित लोगों के हृदय आपस में तो मिले हुए होते ही नहीं उनमें और चौड़ी खाई बना दी जाती है, और विजेता लोगों को हर प्रकार से वृद्धि तथा विजित लोगों का ह्रास आरम्भ हो जाता है। दुःख की अनुभूति भी पुनरुत्थान के लिये मनुष्य को उत्तेजित करने में सहायक होती है और विजित लोग जिन्हें अपनी दासता असह्य हो जाती है वे विजेताओं से उकता कर आपस में मिलकर आपस में एक उद्देश्य के लिए संगठित होकर तत्परता और पूरी लगन से कार्य करना सीख लेते हैं। 

सहानुभूति का उदय होता है, स्वार्थ नहीं उभरने पाता और आपस के सहयोग तथा विजेताओं से पूर्ण असहयोग करके वे शक्ति संपन्न हो जाते हैं। सहयोग में अनुपम शक्ति है। जो कार्य व्यक्ति से नहीं हो पाता वही कार्य मिलकर करने में सुगम हो जाता है और सहर्ष सम्पन्न होता है। सहयोग से इस प्रकार पुनः चक्र बदलने लगता है और वही जनता जो पहले पददलित और तिरस्कृत थी वश प्राप्त करती है और विश्व में उसकी कीर्ति फैलती है सहयोग महान अद्भुत शक्ति है। भारतीय जनता इसी प्रकार अपना खोया हुआ गौरव पा सकी है और अब हमारा जनतंत्र विश्व भर में आदर पा रहा है। सहयोग से सफलता और कीर्ति निहित है।

सद्भावना से एक दूसरे को ठीक-ठीक जानना और आपस में प्रेम उत्पन्न करना, सहानुभूति से आपस में एक दूसरे के हृदय में प्रवेश करना और हृदयों का समन्वय करना तथा सहयोग से सामर्थ्य प्राप्त करना यह क्रम है महत्वाकांक्षी की पूर्ति का। सहयोग ही यज्ञ है, यज्ञ कभी विफल नहीं हुआ। सभी शक्तियों में सहयोग होने से एक अत्यंत महान शक्ति का उदय होता है जिससे सभी में नया उत्साह साहस और वस्तुतः कार्यक्षमता युक्त नवजीवन उदय होता है।

 मुख्यमंत्री योगी ने दिया जवाब, सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क और महिला बीट गठित की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातृ शक्ति के सशक्तिकरण को लेकर यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सदन में मातृ शक्ति की बात हो रही थी। नेता विरोधी दल कह रहे थे कि कहां पर महिला हेल्प डेस्क बना है। प्रदेश के सभी 1537 थानों में और जीआरपी के थानों को मिलाएंगे 1584 थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना हो चुकी है।प्रत्येक जनपद में एक अतिरिक्त महिला थाने के साथ-साथ अतिरिक्त महिला परामर्श चौकी की स्थापना हो चुकी है। प्रदेश के सभी 1537 थानों में 10417 महिला बीट गठित की गई हैं और प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में जहां पर ग्राम सचिवालय का निर्माण हो चुका है वहां एक मिशन शक्ति कक्ष का भी निर्माण किया जा चुका है।

✒ अलीगढ़ के गभाना में अवैध रोडवेज बस पलटी, शीशे तोड़कर निकाले यात्री, 27 यात्री घायल
अलीगढ़ के गभाना में राजमार्ग चूहरपुर के पास शनिवार की दोपहर अवैध रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्डे में पलट गई। हादसे में करीब 27 यात्री घायल हो गई हैं। जबकि सड़क किनारे खडी बाइक बस के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक- परिचालक मौका देखकर भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार सुबह फर्रुखाबाद के कायमगंज से अवैध रोडवेज बस यूपी 17 टी 4993 करीब 45 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस राजमार्ग चूहरपुर के पास पहुंची कि किसी वाहन को ओवर टैक करने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। सड़क किनारे खड़ी बाइक भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।

व‍िधानसभा में दहाड़े मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, रामचर‍ितमानस पर द‍िया बड़ा बयान, अख‍िलेश पर भड़के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले प्रयागराज में हुए हत्याकांड पर दुख जताया और आश्वासन दिया कि प्रदेश में किसी भी माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार माफिया को मिट्टी में मिला देगी,सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज की घटना दुखद है, सरकार ने उसका संज्ञान लिया है। जीरो टॉलरेंस की नीति के परिणाम बहुत जल्द सामने आएंगे, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दल सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर ये अपराधी पाले किसके द्वारा गये हैं ? जिस माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, क्या ये सच नहीं है कि सपा ने उसे सांसद बनाया था? आप सारे अपराधियों को पालेंगे, उनका माल्यार्पण करेंगे, उसके बाद तमाशा बनाते हैं आप लोग। उन्हें गले का हार बनाएंगे फिर दोषारोपण करेंगे,सदन में अख‍िलेश यादव ने यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए कहा क‍ि आपको शर्म आनी चाह‍िए। जवाब में मुख्‍यमंत्री योगी आ‍द‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि शर्म तो आपको करनी चाह‍िए। आप अपने बाप का भी सम्‍मान नहीं कर सके। इस पर सदन में समाजवादी पार्टी के सदस्‍यों ने हंगामा शुरु कर द‍िया।
सोनिया गांधी बोलीं- 'भारत जोड़ो यात्रा मेरी राजनीतिक पारी का अंतिम पड़ाव हो सकती है'
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में  कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने शनिवार को राजनीति से संन्यास लेने की ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा है कि "मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व के साथ 2004 और 2009 में हमारी जीत ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था।बीजेपी-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे बर्बाद कर दिया है। कुछ व्यापारियों का पक्ष लेकर आर्थिक तबाही मचाई है,छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पार्टी के तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन लगभग 15 हजार प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए, सोनिया ने कहा कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं।

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आजमीन को सुनाया नया फरमान- नहीं मिलेगी रियाल, स्वयं लेकर जाएं विदेशी मुद्रा
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने रियाल को लेकर इस बार नियम बदल दिया है। अब आजमीन को विदेशी मुद्रा (सऊदी रियाल) स्वयं लेकर जाने होंगे। हज कमेटी की ओर से कोई पैसा नहीं दिया जाएगा। पहले हज कमेटी की ओर से खर्च के लिए 1500 (सऊदी रियाल) दिए जाते थे। इस बार हज जाने वालों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।सऊदी अरब में हज के दौरान आजमीन अपने पास से भी रुपये खर्च करते थे। इसके लिए हज कमेटी आफ इंडिया आजमीन को 1500 (सऊदी रियाल) देती थी। इस बार से यह व्यवस्था आजमीन को नहीं मिलेगी।

✒ हज कमेटी ऑफ इंडिया नहीं देगा यात्रियों को सिम कार्ड, आरटीपीसीआर जांच भी होगी जरूरी
इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया यात्रियों को सिम कार्ड नहीं देगा। हज यात्रियों को अपने साथ सिम कार्ड ले जाना होगा। सऊदी अरब में भी वह सिम कार्ड आसानी से खरीद सकते हैं। हज यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच जरूरी है। इसके लिए सरकारी अस्पताल या रेलवे के अस्पताल के जांच प्रमाण पत्र मान्य होंगे।हर हज यात्री अपने साथ 7 किलोग्राम का हैंड बैग, 20-20 किलोग्राम के दो-दो सूटकेस ले जा सकेंगे। हज यात्रियों की पहली उड़ान दिल्ली से मदीना जाएगी, जो 21 मई 2023 से शुरू होगी। अंतिम उड़ान 22 जून को होगी। वापसी उड़ान 3 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त को अंतिम उड़ान होगी

छह दिन जमा नहीं होंगे बिजली के बिल, ऑनलाइन सिस्टम होगा अपग्रेड
अगर आप बिजली विभाग के बकायेदार हैं और बिजली से संबंधित कोई ऑनलाइन कामकाज है, तो आज 25 फरवरी शाम तक निपटा लें। आज के बाद छह दिन के लिए बिजली विभाग का पूरा ऑनलाइन सिस्टम बंद रहेगा। यह व्यवस्था सिस्टम के अपग्रेड होने के कारण प्रभावित होगी। हां, इसमें बड़े बकायेदारों को आरटीजीएस के जरिये बकाया जमा करने की सुविधा होगी,प्रदेश भर में पावर कारपोरेशन का ऑनलाइन सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा है। यह काम 26 फरवरी से शुरू होगा और 3 मार्च तक चलेगा। इस दौरान बिजली विभाग के ऑनलाइन कामकाज बंद रहेगी। न तो बिल काउंटर पर बिल जमा हो सकेंगे और न अन्य काम हो सकेंगे। यह जानकारी देते हुए नगर क्षेत्र के एसई एसके जैन ने बताया कि जिन लोगों के बिल बकाये हैं, वे आज यानि शनिवार तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद यह व्यवस्था छह दिन को बंद रहेगी।

अतरौली में पालीमुकीमपुर में पोखर के किनारे मिले दो दोस्तों के शव, पास में मिलीं कीटनाशक की पुड़िया
अतरौली में पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव धुर्रा प्रेमनगर के जंगल में पोखर के किनारे दो दोस्तों के शव मिलने से अफरातफरी मच गई। शवों के पास कीटनाशक की पुड़िया भी मिली हैं। इससे जहर खाकर आत्महत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव धुर्रा प्रेमनगर निवासी 22 वर्षीय विकास जाट पुत्र श्याम सिंह व 19 वर्षीय आंसू शर्मा उर्फ गहरी पुत्र रिंकू शर्मा आपस मे दोस्त थे। शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे से दोनों घरों से गायब थे। परिजनों ने काफी तलाश किया, मगर उनका कहीं पता नहीं चला। शनिवार सुबह करीब 10 बजे लोग पोखर की तरफ गए तो करीब 20 मीटर की दूरी पर दोनों के शव मिले।सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों के पास कीटनाशक दवाओं के खाली रैपर मिले। इससे आशंका है कि दोनों ने जहर का सेवन किया हो। शरीर पर कहीं भी कोई चोट के निशान भी नहीं है। पुलिस के द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया गया। एसपीआरए पलाश बंसल ने बताया कि मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर बिसरा जांच को भेजा जाएगा। इस मामले में कोई तहरीर परिजनों द्वारा नहीं दी गई है।


 अब निशुल्क नहीं हो पाएगा बिजली खंभों का इस्तेमाल, दूरसंचार व केबल ऑपरेटरों को देना होगा शुल्क
अब उत्तर प्रदेश के बिजली खंभों का इस्तेमाल दूरसंचार कंपनियां और केबल ऑपरेटर नहीं कर पाएंगे। इसके इस्तेमाल के लिए इन्हें निर्धारित शुल्क देना होगा। शुल्क के रूप में मिलने वाली राशि का 70 फीसदी हिस्सा उपभोक्ताओं की बिजली दरों एवं 30 फीसदी बिजली कंपनियों को दिया जाएगा। इस संबंध में दूरसंचार नेटवर्क सुविधा नियमावली-2022 लागू कर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह कानून लागू करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है,विद्युत नियामक आयोग ने नवंबर-2022 में जारी नियमावली को राज्य सरकार को अधिसूचना जारी करने के लिए भेजा गया था, जो अब जारी हो गया है। इसके लागू होने के बाद अब बिजली कंपनियां शुल्क वसूलने से जुड़ी कार्यवाही शुरू कर सकेंगी। अब बिजली खंभों एवं टावरों पर कोई भी प्राइवेट अथवा सरकारी दूरसंचार कंपनी, ब्रॉडबैंड, केबल ऑपरेटर अथवा अन्य कोई भी अपना सिस्टम अथवा तार व केबल का उपयोग नहीं करेगा। इसका उपयोग करने के लिए पहले अनुमति लेनी होगी और निर्धारित शुल्क देना होगा।


 राममंदिर: पुलिस की वर्दी में हमला कर सकते हैं फिदायीन, छह स्तरीय किया गया मंदिर का सुरक्षा घेरा
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 70 एकड़ जमीन पर बनाए जा रहे राम मंदिर परिसर की सुरक्षा को अभेद बनाया जा रहा है।आतंकियों द्वारा हमला करने की धमकी आती रहती है। मंदिर परिसर को 'नो-फ्लाइंग जोन' घोषित करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके बाद ड्रोन, हवाई जहाज या चॉपर, कोई भी यहां से नहीं गुजर सकेगा। ऐसे अलर्ट मिल रहे हैं कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आतंकी समूह नेपाल सीमा के जरिए मंदिर पर हमला करने की रणनीति बनाते रहते हैं। अब एक नया खतरा फिदायीन अटैक का है। मंदिर में 'पुलिस और फौज' की वर्दी में घुसकर हमला हो सकता है। ऐसे हमले में आतंकी पहले धमाका करते हैं और उसके बाद फायरिंग होती है। इस तरह के संभावित हमलों के मद्देनजर मंदिर परिसर की सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता बनाया जा रहा है। जिस तरह से मंदिर की सुरक्षा में सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस और पीएसी तैनात है, उसी तर्ज पर इंटेलिजेंस इनपुट जुटाने के लिए अलग से एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब मंदिर का सुरक्षा घेरा 6 स्तरीय हो गया है। सटीक खुफिया जानकारी जुटाने के लिए आईबी, एलआईयू 'खुफिया संपर्क इकाई' और सीआरपीएफ की इंटेलिजेंस विंग, को विशेष टॉस्क दिया गया है।



Similar Templates

0 comments: